गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है, गरियाबंद जिले से लगे ओडिशा सीमा पर हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्ससली को मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर नक्सलियों को होने की सूचना पर नवरंगपुर पुलिस व ओडिशा एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है, कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर नक्सली भागे. इस दौरान टीम ने फायरिंग की. गोली लगने पर एक नक्सली की मौत हो गई. अभी भी मौके पर जवान मौजूद है. घटनास्थल से जवानों ने दैनिक उपयोगी और विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
+ There are no comments
Add yours