दुबई में फिर मंडराया जलप्रलय का खतरा! फिर टूटेंगे बारिश के रिकॉर्ड; UAE सरकार ने जारी किया अलर्ट…

संयुक्त अरब अमीरात के खूबसूरत शहर दुबई पर एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है।

संभावित जलप्रलय के खतरे को देखते हुए सरकार ने दुबई शहवासियों को सावधानी बरतने को कहा है। सरकार ने बुधवार रात सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए कहा कि समुद्र तटों से दूर रहें और नावों के इस्तेमाल से बचें।

घाटी और निचले इलाकों में रहने वाले लोग वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बता दें कि पिछले महीने दुबई में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज हुई थी।

खाड़ी देश के इस खूबसूरत शहर में गाड़ियां तैरते हुए दिखी और एयरपोर्ट पानी से भर गया था। रनवे पर विमान तैरते हुए नजर आए थे।

दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट वाले दुबई शहर में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार शाम यूएई सरकार ने लोगों को मौसम संबंधी चेतावनी जारी की।

दुबई पुलिस ने लोगों ने आगामी दिन सावधानी बरतने को कहा है। सुरक्षा चेतावनी में पुलिस ने कहा, कृपया समुद्री तटों से दूर रहें और नावों का इस्तेमाल न करें।

घाटी और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने लोगों से मौसम संबंधी चेतावनी का पालन करने का आग्रह किया है।

बताया जा रहा है कि दुबई और उसके आस-पास के शहरों में आगामी कुछ घंटों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। दो दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। 

कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम
दुबई में कई कंपनियों ने सरकार की चेतावनी के बाद कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है। द नेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई स्कूलों को शुक्रवार तक ऑनलाइन क्लासेस देने के निर्देश दिए हैं।  

दुबई में बंदरगाह, सीमा शुल्क और मुक्त क्षेत्र निगम (पीसीएफसी) ने भी घोषणा की कि उन्होंने सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं।

दुबई हवाई अड्डे पर भी अलर्ट
दुबई हवाईअड्डे पर मौसम खराब की संभावनाओं को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि 16 अप्रैल को भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट में पानी भर गया था।

सड़क पर गाड़ियां तैरती हुई दिखीं थी तो रनवे पर भी विमान तैरते हुए नजर आए थे। खराब मौसम के संबंध में यात्रियों के लिए भी सलाह जारी की गई है।

अधिकारियों ने यात्रियों से अपनी यात्रा जल्दी शुरू करने और समय पर हवाई अड्डे तक पहुंचने का आग्रह किया है। 

गौरतलब है कि पिछले महीने 16 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात ने 75 साल बाद इतनी भारी बारिश देखी थी। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours