मेरी व्लादिमीर पुतिन से तुलना की और हमने सम्मान भी दिया, शरद पवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब…

पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की ओर से खुद की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किए जाने पर जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि शरद पवार जी का मैं आज भी सम्मान करता हूं और हमेशा करूंगा। लेकिन मेरे बारे में कही गई बात में विरोधाभास है।

उन्होंने कहा कि वह मुझे एक तरफ व्लादिमीर पुतिन जैसा बताते हैं और दूसरी तरफ हमारी सरकार से मिले पद्म विभूषण सम्मान पर गर्व करते हैं।

पीएम मोदी ने न्यूज 18 टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार की टिप्पणी का जवाब दिया। उनसे पूछा गया था कि शरद पवार को 2017 में आपकी ही सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान दिया था।

इसके बाद भी उन्होंने आपकी तुलना व्लादिमीर पुतिन से की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की ओर से खुद की तुलना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किए जाने पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार जी का मैं आज भी सम्मान करता हूं और हमेशा करूंगा।

लेकिन मेरे बारे में कही गई बात में विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि वह मुझे एक तरफ व्लादिमीर पुतिन जैसा बताते हैं और दूसरी तरफ हमारी सरकार से मिले पद्म विभूषण सम्मान पर गर्व करते हैं।

पीएम मोदी ने न्यूज 18 टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार की टिप्पणी का जवाब दिया। उनसे पूछा गया था कि शरद पवार को 2017 में आपकी ही सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान दिया था।

इसके बाद भी उन्होंने आपकी तुलना व्लादिमीर पुतिन से की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग आखिर किस दल के थे और इनकी विचारधारा क्या थी। उन्होंने कहा कि सम्मान तो देश का होता है।

मोदी का थोड़ी है। हम यह देखकर फैसला लेते हैं कि किसने जिंदगी में देश के लिए क्या किया था। फिर यह भी कोई करार तो नहीं होता कि जिसे सम्मान दिया जा रहा है, वह सरकार की आलोचना नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पद्म विभूषण के सम्मान से मुलायम सिंह यादव, तरुण गोगोई, पीए संगमा, एसएम कृष्णा जैसे नेताओं को सम्मान मिला। भीमराव आंबेडकर को भी तब सम्मान मिला था, जब भाजपा सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours