सुप्रीम कोर्ट परिसर में आखिर किनका स्टैच्यू लगवाने की हुई मांग, CJI चंद्रचूड़ के पास पहुंचा लेटर…

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ को लेटर लिखकर शीर्ष अदालत के परिसर में देश के प्रथम राष्ट्रपति और प्रथम प्रधान न्यायाधीश की प्रतिमाएं (स्टैच्यू) लगाने के संगठन के अनुरोध पर विचार करने का आग्रह किया है।

एससीबीए के सचिव रोहित पांडे ने कहा कि 26 अप्रैल को लिखा गया पत्र वर्तमान प्रधान न्यायाधीश के संज्ञान में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और प्रथम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच जे कानिया की प्रतिमाएं स्थापित करने के प्रस्ताव को लाने के लिए है।

पत्र में कहा गया, ”ये प्रतिमाएं दोनों प्रतिष्ठित हस्तियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में काम करेंगी और इन्हें गेट सी तथा डी के पास स्थापित करने का प्रस्ताव है जहां छोटे पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।”

इसमें कहा गया, ”एससीबीए की कार्यकारी समिति की ओर से, श्रीमान मैं आभारी रहूंगा यदि आप इस अनुरोध पर विचार कर सकें और उल्लिखित पार्क में उक्त प्रतिमाएं स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर सकें।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours