नॉर्दर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने ग्रुप डी के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है।
इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा।
rrcnr.org पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 है। भर्ती के स्पोर्ट्स ट्रायल 16 जून 2024 से शुरू हो सकते हैं।
फुटबॉल पुरुष, वेट लिफ्टिंग पुरुष, एथलेक्टिस पुरुष, बॉक्सिंग पुरुष व महिला, स्विमिंग पुरुष , टेबल टेनिस पुरुष , हॉकी पुरुष व महिला , बैडमिंटन, कबड्डी पुरुष व महिला, रेसलिंग पुरुष व महिला, चेस पुरुष की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का लेवल नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं।
आयु सीमा – 18 साल से 25 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। आरक्षित वर्ग को आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता – ग्रुप डी के लिए – 10वीं पास।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वेतनमान – लेवल-1 , ग्रेड पे – 1800/- छठा सीपीसी
अभ्यर्थी ने किस लेवल पर खेला हो
किसी भी कैटेगरी सी चैंपियनशिप/ इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या
फेडरेशन कप चैंपियनशिप में कम से कम तीसरे स्थान पर रहे हों (सीनियर कैटेगरी)। या
एक राज्य या समकक्ष यूनिट का प्रतिनिधित्व किया हो (मैराथन या क्रोस कंट्री छोड़कर)। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कम से कम 8वें पायदान पर आए हों।
चयन प्रक्रिया
चरण 1 – स्क्रीनिंग व आवेदन की स्क्रूटिनी
चरण 2 – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
चरण 3- स्पोर्ट्स ट्रायल
चरण 4 – स्पोर्ट्स ट्रायल में फिट पाए गए अभ्यर्थियों को अगले चरण में लिया जाएगा। इसमें खेल उपलब्धियां व शैक्षणिक योग्यताएं देखी जाएगी। इसके 60 मार्क्स होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ट्रायल कमिटी व रिक्रूटमेंट कमिटी द्वारा दिए गए कुल मार्क्स के आधार पर बनेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को दो साल तक प्राबेशन पीरियड पर रहना होगा।
आवेदन फीस – 500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 250 रुपये
+ There are no comments
Add yours