आज यानी 29 फरवरी को मामूली गिरावट के साथ खुला। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट नोट पर कारोबर कर रहे हैं।
सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 91.09 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 72,395।98 पर और निफ्टी 6.15 अंक (0.028%) की तेजी के साथ 21,957।30 पर कारोबार करता नजर आया।
निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।
बीते दिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 790।34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ था।
इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये (4,710 अरब डॉलर) पर आ गया।
वहीं,पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247।20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,951.15 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,879.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
+ There are no comments
Add yours