ड्रग्स के नशे में कपल ने मचाया उत्पात, ठोक डालीं कई कारें; ऐसे किया गया गिरफ्तार…

केरल में एक कपल ने बीच सड़क पर कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि सनसनी फैल गई।

इस कपल ने ड्रग्स के नशे में कई कारों को ठोक डाला। आखिर इस कपल को पकड़ने के लिए सड़क पर क्रेन खड़ी की गई तब जाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की पहचान कायमकुलम निवासी अरुण और उसकी पत्नी धनुषा के रूप में हुई है और उन्हें चिंगावनम पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मरियप्पल्ली से चिंगावनम तक व्यस्त एमसी रोड पर खतरनाक तरीके से कार तेज गति से चलाई।

उन्होंने दावा किया कि कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी तो स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दंपति ने रफ्तार भी नहीं रोकी।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर, पुलिस क्षेत्र में पहुंची और अंततः सड़क पर एक क्रेन पार्क करके बदमाश कार को रोक दिया।

एक बार जब कार को रोकने के लिए मजबूर किया गया, तो दंपति वाहन से बाहर आने के लिए अनिच्छुक थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस को उन्हें बाहर निकालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस ने कहा कि दोनों व्यक्ति ड्रग्स के नशे में थे, उन्होंने कार से पांच ग्राम गांजा जब्त किया। घटना के कारण व्यस्त सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours