नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही देर बाद प्रचार का शोर थम जाएगा। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया। यमुना नदी को साफ नहीं किया गया। शराब की दुकानें बंद नहीं हुई। छोटे मियां और बड़े मियां की ठगजोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया हैं। वहीं उन्होंने दावा किया कि इस बार केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं।
सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली की। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बयानों के तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि मैं यमुना जी के पानी में डुबकी लगाऊंगा। उन्होंने तो डुबकी नहीं लगाई। उन्होंने यमुना को स्वच्छ नहीं किया लेकिन आप भाजपा की सरकार बना दीजिए 3 सालों में हम यमुना पर ‘यमुना रिवर फ्रंट’ बनाने का काम करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं लगभग ढाई सालों तक जंगपुरा में रहा हूं। जब मैं पार्टी का महासचिव था, तो यहीं एक फ्लैट में रहता था। इसलिए जब जंगपुरा आता हूं, तो घर जैसा अहसास होता है। आप सभी मेरे अपने हो, जंगपुरा के वासियों बताओ इस बार आपदा से मुक्ति पानी है या नहीं पानी है ? आप पार्टी को हटाना है या नहीं हटाना है। पिछले 10 साल तक सिर्फ वादे ही वादे करके केजरीवाल की पार्टी ने लोगों को क्या दिया ? भ्रष्टाचार, कूड़ा-कचरा, जहरीला पानी और तुष्किकरण कर व्यवहार भी दिया। दिल्ली को धोखा देने का काम केजरीवाल और उनके नेताओं ने किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जंगपुरा वालों मैं कुछ दिनों पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा के लिए गया था। मेरी बात याद रखना कि 8 तारीख को केजरीवाल खुद चुनाव हार रहे हैं। आपके यहां मनीष सिसोदिया आए हैं, उनसे पूछना कि ऐसा क्या हुआ कि वह अपना विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़कर आए हैं ? उन्होंने पटपड़गंज की जनता से कई झूठे वादे किये, अब उनको लगता है कि जंगपुरा के लोगों को झूठे वादे कर बहका देंगे। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम रहते हुए 10 साल में सिर्फ मंदिरों, गुरुद्वारों और स्कूलों के बाहर शराब की दुकानें खोलने का काम किया है। देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है, जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, टीचर्स का कल्याण करना, स्कूल बनवाना, लेकिन उन्होंने तो ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन गली-गली में शराब की दुकाने जरूर खोल दीं।
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने तरविंदरसिंह मारवाह को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम व वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को टिकट दिया हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। वहीं 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours