छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 17 नक्सली ढेर

रायपुर। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर व मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है और यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ दक्षिण बीजापुर के जंगलों में सुबह 9 बजे शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुक कर चलती रही। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में पहुंची थी, जहां नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

बताया जाता है कि नक्सली बड़ी बैठक ले रहे थे। इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर के हार्ड कोर नक्सली बैठक में शामिल थे। इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ये एनकाउंटर किया है। घना जंगल होने की वजह से नक्सली भाग नहीं पाये।

इस मुठभेड़ के साथ, जनवरी महीने में अब तक राज्य में 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है। 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलियों समेत पांच नक्सलियों को ढेर किया था।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इसमें एक एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल, बीजीएल लॉन्चर और अन्य विस्फोटक शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours