नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 318.74 अंकों को बढ़त के साथ 77,042.82 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स आज 98.60 अंकों की तेजी के साथ 23,311.80 अंकों पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हए जबकि 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 33 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। जबकि, एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
+ There are no comments
Add yours