इंदौर की लाड़ली बहनों के खाते में आयी राशि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से राशि की अंतरित

इंदौर। इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 4 लाख 46 हजार 580 पात्र बहनों को 1250 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में आज अंतरित की गई। यह राशि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कालापीपल जिला- शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर इंदौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के कालापीपल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इंदौर शहर में यह कार्यक्रम नगर निगम के झोन कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर आयोजित भी सम्पन्न हुए।

मुख्यमंत्री जी ने “मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना” की लाभार्थी बहनों को माह जनवरी 2025 की मासिक सहायता राशि का वितरण किया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्‍ताओं एवं गैर पीएम उज्‍ज्‍वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से भी अंतरण किया गया। लाड़ली बहना योजनान्तर्गत इंदौर जिले की कुल 4 लाख 46 हजार 580 पात्र बहनों को 1250 रुपये के मान से राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल हुए। कार्यक्रम में महिलाओं को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम में कन्या पूजन भी किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भारतीय परम्परागत खेलों का आयोजन भी किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours