यातायात सुधार मुहिम के तहत बंगाली चौराहे से कनाडिया मेन रोड तक फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया गया

यातायात बाधित कर रहे वाहनों को पहुंचाया थाने

इंदौर। इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जारी यातायात सुधार की मुहिम के तहत शुक्रवार को बंगाली चौराहे से कनाडिया मेन रोड में तक कार्रवाई की गई। दुकानों, शोरूम के सामने वाहनों को सुव्यवस्थित कराया गया एवं फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान कुल 110 दुकानों में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्मित टीन शेड, ओटले, होर्डिंग्स आदि सामग्री को हटाया गया। कार्रवाई में कुल 12 हजार रूपये का चालान भी बनाया गया।

लगभग 35 दुकानों को चेतावनी दी गई एवं 03 ट्रक सामान जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान विभिन्न चार पहिया व दो पहिया वाहन, जो यातायात को बाधित कर रहे थे, इनके विरूद्ध 5 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई एवं लगभग 15 टू व्हीलर थाने पहुंचाये गए। साथ ही 06 दुकानों के ऊपर निर्मित जर्जर दीवार को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह बडकुल, जोनल अधिकारी श्री प्रभात तिवारी, ट्राफिक निरीक्षक श्री दीपक यादव, भवन निरीक्षक श्री अतुल श्रीधर और रिमूवल टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours