इंदौर। इंदौर से सटे पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन के विरुद्ध बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर में जमकर हंगामा देखने को मिला था और दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश भी की थी। शनिवार को सुबह से हालात सामान्य लग रहे थे लेकिन एक बार फिर भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने रामकी फैक्ट्री पर पथराव शुरू कर दिया।
फैक्ट्री से लगे तारापुर गांव के लोगों पर पथराव का आरोप है। इसमें फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन का कांच टूट गया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कचरा जलाए जाने को लेकर अफवाह के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया। प्रशासन के लोगों ने आम लोगों को समझाया है कि अफवाह में ना आए।
इससे पहले शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए इमरजेंसी बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के सामने सभी परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों को रखेंगे। उसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। न्यायालय जैसा आदेश देगा, हम उसका पालन करने के लिए तत्पर रहेंगे। तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक माननीय न्यायालय इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं कर दे।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता के साथ दृढ़ता से खड़ी है। जनता का किसी भी प्रकार अहित हो, यह हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। माननीय न्यायालय के सामने विषय लाएंगे और न्यायालय के आदेश के परिपालन में ही किसी कार्यवाही पर आगे बढ़ेंगे। यादव ने स्पष्ट किया कि अभी केवल कचरा डंप किया गया है। तुरंत इसे जलाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
गौरतलब है कि भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का जमकर विरोध हो रहा है। शुक्रवार को पीथमपुर बंद रहा और हजारों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और पूरे शहर में धारा 163 लगा दी।
+ There are no comments
Add yours