इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिये लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज राजस्व, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा जोन 18 में अग्रसेन चौराहा से शंकरबाग होते हुए छावनी पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रखे सामान को हटाया गया।
सड़क पर वाहन खड़े करने और यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 14 चालान बनाये गये तथा 33 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 5 टू व्हीलर वाहन जप्त भी किये गये। ट्रैफिक विभाग लगभग 19 वाहन चालकों को पार्किंग के लिये समझाईस भी दी गई। इसी तरह 11 दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान नहीं रखने की समझाईस दी गई।
यातायात सुगम बनाने हेतु कुछ जगह से अतिक्रमण भी हटाया गया। आज की कार्यवाही में एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह, नगर निगम के झोनल अधिकारी श्री निर्माता हिंडोलिया, श्री पंकज यादव, स्वास्थ निरीक्षक श्री धीरेन्द्र सिसोदिया, श्री शरद उज्जैनकर आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours