इंदौर में जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस, सफल रहा ट्रायल, निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

इंदौर। इंदौर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। अब जल्द ही इंदौर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ना शुरू करेंगी डबल डेकर बस। ऐसा इंदौर में पहली बार होने वाला है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा पिछले सात दिनों में शहर के मेजर रूट पर बस का ट्रायल रन किया जा चुका है, जो पूरी तरह से सफल रहा है। इसके लिए टेंडर भी जारी किए गए है, जो 21 जनवरी को खोले जाएंगे।

बता दें कि 20 अक्टूबर को मुंबई से ट्रायल बेस पर डबल-डेकर बस बुलवाई गई थी। एआइसीटीएसएल द्वारा सिटी बस, सीएनजी आई-बस और इलेक्ट्रिक आई-बस शुरू करने के बाद अब शहर के अलग-अलग रूट पर डबल-डेकर बस शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 21 अक्टूबर से हर दिन अलग-अलग रूट पर ट्रायल रन किया जा रहा है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours