गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 964.15 अंक टूटकर 79,218.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 247.15 अंक लुढ़कर 23951.70 के लेवल पर बंद हुआ।

आज के कारोबार के दौरान फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों ने भारी गिरावट के साथ सत्र का समापन किया। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और बैंक निफ्टी में देखी गई। यह करीब 2 प्रतिशत लुढ़क गए। सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल हैं, जबकि डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और सिप्ला सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले शेयर रहे।

लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स एक समय लगभग 1,200 अंक टूट गया था और निफ्टी 23,870 के स्तर पर आ गया था। यह गिरावट अमेरिकी फेड द्वारा भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की गति धीमी होने के संकेत के बाद आई। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा, निफ्टी 50 में भी 3.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours