छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ जंगलों में गुरुवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने कम से कम सात नक्सलियों को मार गिराया है। यहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।

नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत मंगलवार (10 दिसंबर) को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। गुरुवार (12 दिसंबर) को तड़के तीन बजे संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद और नक्सलियों के शव मिल सकते हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सात नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि की है।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के मुताबिक, अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती क्षेत्र कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधर पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया गया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours