इमरान खान की जान को खतरा, पाकिस्तानी सेना ने दिए जिंदा रहने के ‘3 रास्ते’…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में सजा काट रहे हैं। इसी बीच अब कहा जाने लगा है कि उनकी जान को खतरा है।

इतना ही नहीं खबरें हैं कि पाकिस्तान की सेना ने उन्हें जीवित रहने के लिए ‘तीन रास्ते’ भी दिए हैं। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पाकिस्तान में फरवरी में चुनाव होने हैं।

खान के नामांकन दस्तावेजों को पहले ही खारिज कर दिया गया है। इसके अलावा तोषखाना मामले में उन्हें और पत्नी बुशरा बीबी 14 साल की जेल की सजा भी सुनाई गई है।

अब न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम के करीबी डॉक्टर सलमान अहमद ने बताया है कि खान की जान को खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने उन्हें तीन रास्ते दिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पहला रास्ता है, पाकिस्तान की जनता से माफी मांगना और राजनीति से दूर रहना है। उन्हें यह मौका दिया गया है कि चुनावी राजनीति के लिए अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नामित कर दें।

दूसरा विकल्प है कि वह इस्लामाबाद के बानी गाला में रहे और पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चुनावी मामलों से दूर रहेंगे।

खान के पास तीसरा विकल्प है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी तीन उम्मीदवारों को चुन लें और सार्वजनिक रूप से उनके नामों का ऐलान कर दें।

रिपोर्ट में डॉक्टर अहमद खान के हवाले से बताया गया है कि इमरान खान ने कोई भी ऑफर मानने से इनकार कर दिया है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘इमरान नहीं झुकेंगे और सच के साथ खड़े रहेंगे।’

PTI में चुनाव
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बीते साल ही PTI को नए सिरे से पार्टी में चुनाव कराने के लिए कहा था। हालांकि, कुछ असंतुष्ट नेताओं की तरफ से इसका विरोध भी किया गया था।

अब खान ने पार्टी का चुनाव चिह्न बल्ला गंवाने के कुछ सप्ताह बाद ही 1 फरवरी को ही पार्टी में चुनाव कराने का ऐलान किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours