आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही जारी

होटलों, ढाबों सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर की गई कार्यवाही
64 जगहों पर कार्यवाही कर कुल 101 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, दो लाख 20 हजार 613 रुपये मूल्य की सामग्री जप्त

इन्दौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के कारोबार पर लगाम लगाने आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस 16 और 17 नवंबर 2024 को जिले के विभिन्न आबकारी वृत्तों में होटलों, ढाबों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 64 जगहों पर तलाशी कर 101 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज किये गए। अन्य जगहों पर की गई कार्यवाही में 74.24 बल्क लीटर देशी मदिरा, 24 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 180 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 07 किग्रा भांग तथा 1180 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान जप्त की गई कुल सामग्री की कीमत दो लाख 20 हजार 613 रुपये है।

सहायक आयुक्त आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश भी लगेगा। विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा सघन रूप से अवैध रूप से मदिरा परिवहन होने वाले स्थानों पर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours