ट्रैफिक अवरुद्ध करने पर कई वाहनों के विरूद्ध की गई चालानी कार्रवाई
इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा इंदौर में यातायात को सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत सांवेर मेन रोड पर बाणगंगा थाना से मॉडर्न चौराहे तक फुटपाथ एवं सड़क पर रखे गए सामान को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 45 दुकानों का चालान भी बनाया गया और लगभग 60 दुकानदारों को फुटपाथ से शेड एवं सामान हटाने की चेतावनी दी गई। टू व्हीलर चालकों को भी रोड पर अपने वाहन पार्क नहीं करने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान 6 टू व्हीलर एवं एक कार जप्त भी किया गया। दुकानदारों के द्वारा गंदगी फैलाने और ट्रैफिक अवरुद्ध करने पर 22 हजार 900 रूपये के चालान बनाये गए। इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 2 ट्रक सामान जप्त किया गया तथा भविष्य में आवागमन बाधित न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सामान फुटपाथ और सड़क पर ना रखने की चेतावनी दी गई।
इस कार्रवाई में अपर कलेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा , एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह बड़कुल एवं एसीपी ट्रैफिक श्री नरेश अनोठिया, जोनल अधिकारी श्री नरेंद्र कुरील एवं ट्रैफिक सूबेदार श्री चंदन खटीक, एसआई श्री दुलीचंद राजोरिया एवं आरक्षक चंदन पाल, नगर निगम का रिमूवल एवं झोनल स्टाफ तथा ट्रैफिक पुलिस का अमला उपस्थित रहा। कार्रवाई के दौरान यातायात को व्यवस्थित किया गया।
+ There are no comments
Add yours