भारत मना रहा है जश्न रिलायंस डिजिटल के इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल के साथ 

इस दीपावली, रिलायंस डिजिटल की ‘फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स’ सेल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ब्लॉकबस्टर डील्स के साथ इंडिया के फेस्टिव जश्न को और भी खास बनाने के लिए तैयार है. ग्राहक 3 नवंबर, 2024 तक लीडिंग बैंक कार्ड्स से की गई खरीदारी पर ₹15000 तक इंस्टंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर देश भर में रिलायंस डिजिटल/माय जियो स्टोर और ऑनलाइन reliancedigital.in पर लागू है. इसके अलावा, इन-स्टोर शॉपर्स ₹22500 तक के लाभ के साथ कई फाइनान्स विकल्पों का फायदा भी उठा सकते हैं, जिससे नई आई टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है.

रिलायंस डिजिटल द्वारा पेश की गई कुछ बेहतरीन डील्स इस प्रकार हैं:

सैमसंग नियो QLED TV में अपग्रेड करें और ₹41990/- कीमत वाला 43 इंच का स्मार्ट टीवी 3 साल की वारंटी और ₹1990* से शुरू होने वाली EMI के साथ फ्री पाइए.

₹46900 कीमत वाली Apple वॉच सीरीज़ 10 अब ₹44900* में उपलब्ध है. पाइए AirPods 4, ₹11900* से शुरू और JBL Live Beam 3 जिसकी कीमत ₹24999 है मात्र ₹12599* में.

इंस्टंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाइए, ₹45900 में iPhone 14 में अपग्रेड हो जाइए. Motorola और Google Pixel फोन सीरीज़ की विशाल रेंज भी उपलब्ध है सिर्फ और सिर्फ रिलायंस डिजिटल में, वो भी आकर्षक कीमतों पर.

होम एंड किचन अप्लायंसेस पर “ज्यादा खरीदें, ज़्यादा बचाएं” ऑफर के साथ अपनी सेविंग्स को कई गुना बढ़ाएं. इस ऑफर के साथ, ग्राहक एक खरीदकर 5% छूट पा सकते हैं, 2 खरीदकर 10% छूट पा सकते हैं, 3 और उससे ज्यादा खरीदकर 15% छूट पा सकते हैं, साथ ही अनलिमिटेड डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

पाइए लैपटॉप की विशाल रेंज पर ₹20000 तक का फायदा, साथ ही ₹50999 से शुरू होने वाले 3050 ग्राफिक्स कार्ड्स वाले गेमिंग लैपटॉप पर शानदार डील्स.

पाइए वॉशर ड्रायर, ₹47000 से शुरू और घर ले जाइए ₹7295 कीमत वाला एयर फ्रायर फ्री.

₹28990 से शुरू होने वाले 1.5 टन 3 स्टार स्मार्ट एसी के साथ गर्मी से राहत पाइए.

खरीदें ₹47990 से शुरू होने वाले चुनिंदा साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर और पाइए ₹7295 कीमत का एयर फ्रायर ₹1499 में.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours