गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सोमवार को 73.48 अंक की गिरावट के साथ 81,151.27 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 72.95 अंक लुढ़ककर 24,781.10 के लेवल पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स टॉप गेनर स्टॉक्स के तौर पर उभरे।

आज के कारोबार के दौरान ऑटो को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और मीडिया में 1-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक में भारी गिरावट और विदेशी फंडों की लगातार निकासी के कारण शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त खो दी और निचले स्तर पर बंद हुए।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी की तिमाही आय निवेशकों को खुश करने में विफल रही। बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील अन्य बड़े पिछड़े हुए शेयर रहे। एचडीएफसी बैंक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने शनिवार को सितंबर तिमाही में 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,825.रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours