व्यापारियों ने जताया रतन टाटा के निधन पर शोक

भारत के 9 करोड़ व्यापारियों की ओर से, चांदनी चौक के सांसद और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अपनी श्रद्धांजलि में, श्री खंडेलवाल ने रतन टाटा के देश की अर्थव्यवस्था में दिए गए अपार योगदान को सराहा और उन्हें एक ऐसे उद्योगपति के रूप में याद किया, जिन्होंने अद्वितीय नैतिकता और दूरदर्शी नेतृत्व को कायम रखा। रतन टाटा के नेतृत्व में, टाटा समूह एक वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरा, जिसने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, परोपकार और नैतिक व्यापारिक आचरण पर जोर दिया।

कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि देश भर के व्यापारी समुदाय रतन टाटा के रोजगार सृजन, उद्यमशीलता के समर्थन और भारत को वैश्विक स्तर पर गर्व दिलाने के प्रयासों की सराहना करते हैं। रतन टाटा की विनम्रता, ईमानदारी और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी अथक प्रतिबद्धता लाखों लोगों, विशेषकर व्यापारी समुदाय, को प्रेरित करती है, जिससे वे उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकें।

कैट राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि व्यापार समुदाय की ओर से दी गई श्रद्धांजलि रतन टाटा की उस महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करेगी, जिसमें उन्होंने एक ऐसे व्यापारिक वातावरण को बढ़ावा दिया, जो नैतिकता, नवाचार और सामाजिक कल्याण पर आधारित हो, और यह भारत के व्यापारियों की आकांक्षाओं से मेल खाता हो।

व्यापार किसी भी चीज का करता हो लेकिन शोक की लहर सभी व्यापारियों में (सेठी)

दीपक सेठी ने बताया कि रतन टाटा के निधन पर जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पता लगा सभी लोगो को गहन दुख हुआ, छोटे से छोटा व्यापारी भी उनसे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा था, हिंदुस्तान के ही नहीं वह तो वर्ल्ड के व्यापार जगत के शहंशाह माने जाते थे, उन्होंने व्यापार एवं देश के सभी वर्ग के लिए इतना कुछ किया है की इस बारे में कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं है,

रतन टाटा एक मार्गदर्शी व्यक्ति थे उनका कहना था कि सरलता ही मानव की खूबसूरत चीज है

उनका कहना था कि अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलिए और अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो एक साथ चलिए, कितनी अजीब बात है कि हम ब्रांडेड कपड़े तो पहनना चाहते हैं लेकिन कंफर्टेबल हम कुर्ते पजामे में रहते हैं, हम बड़े-बड़े होटल में फाइव स्टार, सेवेन स्टार में बड़े-बड़े लोगों से मिलना चाहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिल को सुकून हमें अपने गली मोहल्ले के चाय की छोटी-छोटी दुकान में दोस्तों के साथ चाय पीने में मिलता है,

जबलपुर के सभी वर्ग के व्यापारियों ने अपना शोक प्रकट किया जिसमें संदेश जैन, जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी, सीमा सिंह चौहान, रोहित खटवानी, मनु शरत तिवारी, निखल पावा, राजा सराफ, मनोज जसाठी, प्रवीण गुलाटी, संजय चड्डा, आलोक दिवाकर, एवम अन्य व्यापारियों ने अपना गहन दुख प्रकट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की,

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours