यातायात व्यवस्था सुधार हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

मच्छी बाज़ार, कड़ावघाट, बापट चौराहा से लेकर ज्ञानसिंग परिहार मार्ग तक यातायात व्यवस्था सुधार के लिए की गई कार्रवाई
चालानी कार्यवाही करते हुए दी गई समझाइश

इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर में यातायात सुगम बनाने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा यातायात को सुगम बनाने हेतु कार्रवाई की गई। कार्यवाही झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत मच्छी बाज़ार, कड़ावघाट इंदौर के (दोनों तरफ) सड़क एवं फुटपाथों पर पार्किंग वाहनों एवं अस्थायी रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 33 हजार रुपए अर्थदण्ड के रूप में वसूली की गई। कार्यवाही के दौरान लोगों को समझाइश दी गई कि गाड़ियां अपने परिसर में पार्क करें तथा फुटपाथ ख़ाली रखें। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्री राकेश परमार, जोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, रिमूवल प्रभारी श्री राजेंद्र यादव सहित निगम की टीम उपस्थित रही।

इसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा बापट चौराहे से ज्ञानसिंग परिहार मार्ग तक यातायात व्यवस्था हेतु कार्रवाई की गई। राजस्व, नगर निगम और पुलिस के अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान स्वच्छता नहीं रखने वाले कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। करीब 35 दुकानदारों को चेतावनी दी गई और क्षेत्र में यातायात सुगमता हेतु नो पार्किंग जोन व रोड किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। कार्रवाई में संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान, एसीपी यातायात, एएसआई ट्रैफ़िक पुलिस स्टाफ, जोनल अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours