पखवाड़े के तहत हुई गतिविधियों पर इंदौर को मिले दो अवार्ड
इंदौर। प्रदेश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़े का सफल आयोजन किया गया। पखवाड़े के तहत हुई गतिविधियों पर इंदौर को दो राज्य स्तरीय अवार्ड प्राप्त हुए। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं स्वच्छ शहर स्वच्छ राष्ट्र के बारे में जागरूकता फैलाना एवं अधिक से अधिक आयुष्मान हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाना था। पखवाड़े के अंतर्गत इंदौर में जनजागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया गया। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए व आभा आई बनाए गए।
इन्दौर जिले ने आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाई। इंदौर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. सोढ़ी, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. संतोष सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर से डॉ. धर्मेन्द्र झंवर तथा डॉ. यामिनी गौतम उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours