सफाई मित्रों को हेण्ड कार्ट का वितरण श्री बैस ने किया

देवास। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो मे साफ सफाई व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने हेतु महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं निगम आयुक्त रजनीश कसेरा एवं स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा आहूत बैठक मे महापौर के निर्देशानुसार निगम के सफाई मित्रों को सफाई हेतु उपययोग मे आने वाले उपकरण दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। शहर मे सफाई व्यवस्था मे लगने वाले उपकरणों मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा बुधवार 25 सितम्बर को लगभग 150 हेण्ड कार्ट (हाथ कचरा गाडी) का वितरण सफाई मित्रों को किया गया। इस अवसर पर श्री बैस ने कहा कि शहर के सभी वार्डो मे किये जाने वाले सफाई कार्यो को मुस्तेदी से करवाये जाने हेतु सफाई मित्रों को हेण्ड कार्ट (हाथ कचरा गाडी) का वितरण किया गया है। सफाई मित्रों को हेण्ड कार्ट मिलने से उन्हें वार्डो की संकरी गलियों से कचरा संग्रहण करने मे सुविधा होगी। इस अवसर पर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, शैलेन्द्र परिहार, विपुल अग्रवाल सहित बडी संख्या मे निगम सफाई मित्र उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours