बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 85,247.42 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 26,032.80 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया। बाजार ने निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए यह उछाल दर्ज किया है। सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 500 अंकों की रिकवरी देखी गई, जबकि निफ्टी ने भी 161 अंकों की रिकवरी दर्ज की। अंत में, बीएसई सेंसेक्स 256 अंकों की बढ़त के साथ 85,170 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ 26,004 पर क्लोज हुआ।

आज के सत्र में बैंकिंग, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। हालांकि, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज भी कोई बड़ी तेजी देखने को नहीं मिली और ये गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, बाजार में वोलैटिलिटी इंडेक्स 8.22% की गिरावट के साथ 12.28 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के कारण बाजार के कुल मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 475.24 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 476.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, आज के सत्र में बाजार के मार्केट कैप में करीब 81,000 करोड़ रुपये की कमी आई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours