इंदौर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन इंदौर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और सुचारु बनाने के लिए ई-रिक्शा के रूट का निर्धारण किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने ई-रिक्शा रूट के निर्धारण हेतु उप समिति का गठन किया है। इस समिति में स्मार्ट सिटी(एआईसीटीएसएल) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष रहेंगे। समिति में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अतुल सेठ तथा प्रो. शरद नाईक सदस्य होंगे।
+ There are no comments
Add yours