बागली क्षेत्र से जुड़े दो पत्रकार मुंबई में हुए सम्मानित 

बागली। मुंबई स्थित अंधेरी वेस्ट मेयर हाउस सभागृह में आयोजित प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बागली-देवास क्षेत्र के दो सुनील सम्मानित हुए। पहले सुनील शर्मा बागली से 27 वर्ष पूर्व फिल्मी पत्रकारिकता के लिए मुंबई पहुंच गए, और वर्तमान में एम एन एस मीडिया न्यूज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हैं, तथा हाउसिंग सेक्टर में हाउसिंग गुरू सीए रमेश प्रभु के साथ मिलकर लाखों लोगों में जनजागृति कर लोगों को सक्षम बनाने के मिशन लगातार लगे हुए हैं। वहीं दूसरे हैं सुनील योगी, जो बागली से ही हैं, और विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार लिखने का कार्य करते हैं।

इन दोनों का सम्मान पत्रकार गौरव सम्मान से किया गया। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खालिद कैस, राष्ट्रीय महासचिव शशिदीप सहित संगठन के कई पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी दिलीप सेन समीर सेन में से दिलीप सेन कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। वही फिल्मी दुनिया के संगठन एफडब्लूआईसीई के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी भी मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज मंच पर बागली क्षेत्र के दो सुनील उपस्थित हैं, एक मुंबई में रियल इस्टेट व हाउसिंग के क्षेत्र में अवेयरनेस कर ज्ञान की गंगा बहाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरे सुनील योगी बागली क्षेत्र में बेबाकी से पत्रकारिता कर लोगों की मदद के मिशन में लगे हुए।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours