राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगवानी की
भोपाल। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गुरुवार को मालवा की धरती उज्जैन आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के सम्मान में रेड कारपेट बिछाया गया। राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मिनिस्टर इन वेटिंग उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने की। राष्ट्रपति का स्वागत महापौर श्री मुकेश टटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री जितेंद्र पंड्या, विधायक श्री सतीश मालवीय सहित श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने भी किया।
+ There are no comments
Add yours