नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक उछलकर 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 27.25 अंकों की तेजी के साथ 25,383.75 अंक पर पहुंच गया। आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई।
बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 150 प्रति शेयर पर खुला, जो 70 के निर्गम मूल्य से 114.29% अधिक है। इसके बाद शेयर में और तेजी दर्ज की गई और अपर सर्किट लग गया। शेयर 165 रुपये के भाव पर 135.71% उछलकर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
+ There are no comments
Add yours