रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यह रायगढ़ जिले का पहला प्रयास आवासीय विद्यालय है। यहां चालू शिक्षा सत्र से 125 बालक-बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। इस मौके पर कृषि मंत्री एवं रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, कमिश्नर श्री महादेव कावरे, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, एसपी श्री दिव्यांग पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours