इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी

लंबी दूरी की बसों का संचालन शहरी सीमा से बाहर करने की बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के दल ने 7 ट्रेवल्स कम्पनियों के कार्यालय किये सील- 6 बसें भी जप्त

इंदौर। इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर लंबी दूरी की बसों का संचालन शहरी सीमा से बाहर करने के संबंध में बड़ी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, नगर निगम और यातायात पुलिस के संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुये शहर के बीच से बसें संचालित करने वाले 7 ट्रेवल्स एंजेसियों के ऑफिस को सील किया गया है। इस कार्यवाही में 6 बसें भी जप्त की गई।

एसडीएम जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि उक्त ट्रैवल एंजेसियों के संचालकों को एक माह पूर्व ही निर्देश दिये गये थे कि वे अपनी बसों का संचालन शहर के बाहर से करना शुरू करें। उन्हें यह व्यवस्था करने के लिए एक माह का समय भी दिया गया था। यह समय भी पूरा हो गया। इसके बावजूद भी उनके द्वारा शहर से ही बसों का संचालन किया जा रहा था। शहर में बसों के संचालन से यातायात लगातार बाधित होता था। दिन में कई बार यातायात जाम भी रहता था जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती थी।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज जिन ट्रेवल एंजेसी के ऑफिस सील किये गये उनमें हंस ट्रेवल्स, अशोक ट्रेवल्स, मुलतानी सोना ट्रेवल्स, एसकेटी ट्रेवल्स, सिटी लिंक ट्रेवल्स, शताब्दी ट्रेवल्स और सिटीजन ट्रेवल्स शामिल है। उक्त ट्रेवल्स की 6 बसें भी जप्त की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours