मंत्री श्री विजयवर्गीय ने विधानसभा-1 को दी 15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
टंकी के निर्माण से 31 क्षेत्रों के हजारों लोगों की पेयजल की समस्या खत्म
सीसी सड़कों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
आमजन में खुशी की लहर, मंत्री श्री विजयवर्गीय जी का जताया आभार

इंदौर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने सोमवार को इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी।

श्री विजयवर्गीय जी ने वार्ड क्रमांक-1 में सिरपुर पानी की टंकी के पास आयोजित कार्यक्रम में 15 करोड़ रुपए की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार शहरों के सर्वांगीण विकास और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत-संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में शहरों का चहुंमुखी विकास अनवरत जारी है। शहरों में विकास की गंगा लगातार प्रवाहमान हो रही है।

अभी तक लगभग एक हजार करोड़ रुपए नगर निगम को दे चुका हुं, शहर के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में मंत्री श्री विजयवर्गीय के साथ इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव भी थे मौजूद।

35 लाख लीटर की टंकी का लोकार्पण
कार्यक्रम में मंत्री श्री विजयवर्गीय एवं महापौर ने 35 लाख लीटर की विशाल पानी की टंकी का लोकार्पण किया। इससे सिरपुर गांव, अम्मार नगर, आशियाना पैलेस, डायमण्ड पैलेस, रामा कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, सागर पैलेस, शालीमार पैलेस, 52 प्लॉट, सम्राट नगर, केशव नगर, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर, गुलाबबाग कॉलोनी, गणेश नगर, सहयोग नगर, गीता नगर, व्यास नगर, गांधी पैलेस, मारूति पैलेस, विजयश्री नगर, जयश्री नगर, राज नगर, नगीन नगर, चंदन नगर सेक्टर ईएफ, खेड़ापति कोकड, बजरंग नगर कांकड, गोवर्धन पैलेस, बीएसएफ बाउंड्री, रानी पैलेस और गोंदीवाला कुआं क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल मिलेगा। इस तरह मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने पानी की समस्या का स्थाई हल किया है।

रहवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने दो सीसी सड़कों सहित वार्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इनके निर्माण से आमजन को आवागमन में सहूलियत होगी। 15 करोड़ से रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के रहवासियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री विजयवर्गीय जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी गण मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours